पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव बीत जाने के बाद भी चुनावी लड़ाई अभी खत्म होती नहीं दिख रही है। नंदीग्राम सहित पांच सीटों पर मतगणना में धांधली के आरोप को लेकर ममता बनर्ती ने पुनर्मतगणना के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसी तर्ज पर अब बीजेपी भी कम अंतर से अपनी हार वाली सीटों पर पुनर्मतगणना कराने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगी।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
शनिवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी उन सीटों पर पुनर्मतगणना याचिका दायर करेगी, जहां बीजेपी कम अंतर से हार है। इसके लिए पार्टी की लीगल टीम काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही याचिका दायर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कई ऐसी सीटें हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी को महज दो से तीन हजार वोटों से हार मिली है। यदि वहां पुनर्मतगणना हो तो बीजेपी की जीत संभव है।
उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम विधानसभा सीट से हारने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसी के साथ तृणमूल कांग्रेस ने चार अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी अपने उम्मीदवारों की कम मतों से हार के बाद यहां भी पुनर्मतगणना कराने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
यह भी पढ़ें: बंगाल वापसी से पहले अमित शाह से फिर मिले राज्यपाल धनखड़, सियासी हलचल तेज
आपको बता दें कि बंगाल में बीते महीने विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। इस चुनाव में सूबे की 299 सीटों में से 213 सीटों पर जीत हासिल कर तृणमूल कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार सत्ता पर वापसी की थी, जबकि इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी के खाते में मात्र 77 सीटें आई थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine