प्रयागराज जिले में आई नवजात बच्चे की एक तस्वीर ने दिल दहला देने वाला काम किया है। कोरांव थाना क्षेत्र के पसना गांव की झाड़ियों में 7 महीने के एक नवजात बच्ची मिली। बच्ची के शरीर को लाल चीटियां नोंच रही थी। दर्द से चीख रही बच्ची की अवाज सुनकर जब गांव वाले उस झाड़ी के पास गए तो बच्ची की हालत देख दंग रह गए।
बच्ची की भयावाह स्थिति देख गांव वालों ने फौरन पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची महिला सिपाही पीहू सिंह ने बिना किसी देरी के बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया। पीहू ने बच्ची को नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा बच्ची को सकुशल सुरक्षित होने पर प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया गया जिससे नवजात शिशु को सही इलाज मिल सके।
यह भी पढ़ें: शेखर सुमन ने खो दी अपनी सबसे बड़ी ताकत, आंसुओं के सैलाब में डूबे एक्टर ने खुद को बताया बेसहारा
बता दें कि ये पूरा मामला कोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वाइन इंटर कॉलेज और पर्सनल पेट्रोल पंप के बीच का है जहां झाड़ियों में नवजात बच्ची होने की सूचना मिली थी।