ब्रितानिया हुकूमत के खिलाफ 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले मेरठ शहर में पिछले कुछ समय से राष्ट्र सेवा की एक अलग तरह की मशाल जल रही है। करीब 27 साल से यहां का एक परिवार देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग कर रहा है। अपनी मांग की ओर सरकार और आम लोगों का ध्यान खींचने ते लिए परिवार तरह-तरह के उपाय करता है, तो उनकी यह कोशिश कुछ लोगों को असहज भी करती है। इससे लोग नाराज भी होते हैं और एक बार तो इन पर हमला भी हो चुका है।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून की मांग कर रहा तलवार दंपति
मेरठ के दिनेश तलवार और उनकी पत्नी दिशा का मानना है कि जनसंख्या के कम होने से देश की बहुत सी समस्याएं हल हो सकती हैं। उनकी इस समझ के साथ लोग जुड़ते रहे हैं और अब तलवार दंपति का प्रयास रंग ला रहा है। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग वाले अभियान में कई लोग सामने आने लगे हैं। इस अभियान में देशभर के सांसदों और विधायकों को एक लाख से अधिक चिट्ठियां भी लिखी जा चुकी है।
1994 में फूंका था आंदोलन का बिगुल
1994 में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तलवार ने अपनी पत्नी दिशा के साथ मिलकर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आवाज उठायी थी। अपनी संस्था ‘सुरभि परिवार’ के बैनर तले लोगों को जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया, जो आज भी अनवरत चल रहा है। इस मुहिम में दिनेश का बेटा यश और बेटी सिमरन भी शामिल हो चुके हैं।
सांसदों-विधायकों को एक लाख चिट्ठियां
जनसंखाया नियंत्रण कानून बनवाने की मांग को लेकर दिनेश देशभर के सांसदों व विधायकों को एक लाख से अधिक चिट्ठियां लिख चुके हैं। इन पत्रों में वे देश को वैभवशाली बनाने के लिए बढ़ती जनसंख्या को रोकना जरूरी बताते हैं और इस पर कड़ा कानून बनाने की वकालत करते हैं।
प्रधानमंत्री को भिजवा रहे पोस्टकार्ड
दिनेश तलवार ने अपनी मुहिम में स्कूली बच्चों और सामाजिक संस्थाओं को भी जोड़ा है। एक जनवरी 2014 से पोस्टकार्ड के जरिए देश के प्रधानमंत्री से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने की मांग उठाते हैं। मेरठ के साथ ही दूसरों शहरों से भी वह पोस्टकार्ड लिखवाकर केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं। जनसंख्या रोकने के लिए प्रधानमंत्री को 01 लाख 35 हजार पोस्टकार्ड भेजने की योजना है। अब तक 70 हजार से ज्यादा पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं।
ध्यान खींचने को करते हैं उल्टी पदयात्रा
सुरभि परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश तलवार अब तक मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, हरिद्वार, देहरादून, लुधियाना, पानीपत, कुरुक्षेत्र, आगरा, हल्द्वानी, नोएडा, मुजफ्फरनगर, नैनीताल, मसूरी समेत लगभग 150 से अधिक शहरों में नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शन, गीत-संगीत आदि कार्यक्रम कर चुके हैं। एक जनवरी, 2011 से लोगों का ध्यान खींचने के लिए उल्टी पदयात्रा निकालनी भी शुरू की। वे लगभग 90 शहरों में 800 किलोमीटर तक उल्टी पदयात्रा कर चुके हैं।
दिल्ली में कर चुके 100 से ज्यादा अभियान
केंद्र सरकार का ध्यान खींचने के लिए दिनेश ने दिल्ली में अब तक 100 से अधिक बार विशेष अभियान किए हैं। जंतर-मंतर से लेकर संसद मार्ग तक नुक्कड़ नाटक, अर्धनग्न प्रदर्शन, राजनीतिक दलों के कार्यालयों के बाहर रामधुन गाने आदि कार्यक्रम किए जा चुके हैं। सांसदों को ज्ञापन देकर भी समर्थन मांगा गया है।
एक साल तक जिलाधिकारी कार्यालय पर रामधुन
दिनेश ने 2010 में अपने साथियों शेर सिंह कपूर, पीसी खन्ना, गरिमा त्यागी, कविता अग्रवाल आदि के साथ मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर एक साल तक हर रोज धरना दिया। इन लोगों ने वहां रामधुन गाया। धरने के बाद प्रतिदिन देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे गए।
कम बच्चों के नारे पर हुई थी पिटाई
2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान सुरभि परिवार के कार्यकर्ताओं ने दो बच्चों वाले नेताओं को वोट देने का आह्वान करते हुए जुलूस व पदयात्रा निकाली। इस दौरान ईदगाह पर लोगों ने उन्हें घेर लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद भी वह अपने अभियान में डटे हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है उम्मीद
जनसंख्या विस्फोट को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों की उदासीनता से खिन्न दिनेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर कानून बनाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि केवल वोट बैंक की लालच में नेतागण जनसंख्या नियंत्रण की बात से बच रह हैं। मौजूदा सरकार के इरादे भिन्न हैं और जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूर बनेगा।
गायब हुआ ’हम दो, हमारे दो’ का नारा
परिवार नियोजन कार्यक्रम की शान रहा ’हम दो हमारे दो’ व ’छोटा परिवार सुखी परिवार’ के नारे गायब हो चुके हैं। आरटीआई में भी दिनेश को जानकारी मिली कि देश में जनसंख्या नियंण पर कोई पुरस्कार नहीं दिया जाता है। दिनेश बताते हैं कि 22 दिसम्बर 1992 में नरसिम्हाराव सरकार में जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक बिल तैयार हुआ, लेकिन संसद में ही अटक गया।
यह भी पढ़ें: इजराइल के नए पीएम बेनेट ने भारत पर साफ़ किया अपना रुख, मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान
तैयार हुए कई संगठन
अब जनसंख्या विस्फोट रोकने के लिए लोग सक्रिय हो रहे हैं। इस समय मेरठ से ही वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, डाॅ. प्रदीप शुक्ला, डाॅ. ब्रजभूषण शर्मा आदि ‘सेव जन इंडिया फाउंडेशन’ के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण की मुहिम चला रहे हैं। मेरठ से दिल्ली तक यात्रा करके मांग उठा चुके हैं। देश के 125 से ज्यादा सांसदों को मिलकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग पर केंद्र सरकार को पत्र लिखवाया। स्कूलों में जाकर युवाओं को जनसंख्या नियंत्रण की मांग के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। अनिल चौधरी के नेतृत्व में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली तक जुलूस भी निकाला जा रहा है।