उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय से कोविड -19 के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वर्चुअल बैठक कर टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर और इंफोर्समेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने शनिवार को बैठक में कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिलों में तैयारियां अच्छी हैं, व्यवस्थाओं को कैसे और आगे बढ़ाया जा सकता है, इस पर ध्यान देना जरूरी है।

तीरथ सिंह रावत ने दिए आदेश
मुख्यमंत्री तीरथ ने कुछ निजी अस्पतालों में रोगियों से निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि लेने तथा अटल आयुष्मान कार्ड का लाभ न दिए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। तीरथ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को और बढ़ाया जाए। इसके लिए नियमित शिविर लगाए जाएं। मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाओं एवं सभी प्रकार की आवश्यक सामग्री की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने उठाया बीजेपी सांसद पर हुए हमले का मुद्दा, ममता की पुलिस पर मढ़े आरोप
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कोविड की संभावित तीसरी लहर से आगामी दो माह विशेष सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 40 हजार टेस्टिंग का लक्ष्य पूरा किया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव अमित नेगी, आर. मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. पंकज पाण्डेय, डीजी स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा, वर्चुअल माध्यम से सभी कमिश्नर, जिलाधिकारी, एसएसपी, सीएमओ आदि उपस्थित रहे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					