अपने शानदार अभिनय के साथ -साथ अपनी बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले दिग्गज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के ट्विटर पर 36 घंटे में 80,000 फॉलोअर्स कम हो गए है। इसका खुलासा खुद अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर किया है।

अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा-‘प्यारे ट्विटर और टि्वटर इंडिया पिछले 36 घंटे में मेरे 80 हजार फॉलोअर्स कम हुए हैं। क्या यह आपके ऐप में ग्लिच है या कुछ और हो रहा है। यह एक सामान्यऑब्जरवेशन है, शिकायत नहींl’

अनुपम खेर का यह खुलासा चौकाने वाला है। खुद अभिनेता भी फॉलोअर्स कम होने से आश्चर्य में है। अनुपम खेर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई है। अनुपम खेर किसी भी मुद्दे पर बेझिझक और बेबाकी से अपनी बात सबके सामने रखते हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने तृणमूल सांसद को लेकर खड़े किये कई सवाल, नुसरत जहां को बता डाला छलिया
अनुपम खेर ने अपने फ़िल्मी करियर में लगभग 500 से ज्यादा फिल्मों में शानदार अभिनय किया है और हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया है।ड् रामा ऑफ़ स्कूल के नाम से मशहूर अनुपम खेर के चाहनेवालों की संख्या लाखों में है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					