उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से करीब 103 लोगों की मौत हो गई। इसी बीच योगी सरकार ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए मास्टर प्लान बनाया है।
अवैध शराब होने पर दुकान का लाइसेंस होगा रदद्
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कहा कि, पिछले 15 वर्षों में अवैध शराब के मुकदमों की दोबारा जांच होगी। अवैध शराब होने पर दुकान का लाइसेंस रदद् होगा और NSA लगेगा। अब हर जिले की रिपोर्ट हर महीने की 15 तारीख को ACS आबकारी के पास जाएगी।
गौरतलब है कि अलीगढ़ में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से लगभग 103 लोगों की मौत हो गई, जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इनमें से 38 की रिपोर्ट में मौत का कारण जहरीली शराब है, जबकि बाकियों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने राजनीति को लेकर दिया बड़ा बयान, एक्ट्रेस ने दे दी पीएम बनने की सलाह
शराबकांड में अबतक 62 गिरफ्तारियां
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 17 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 62 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, शराब कांड का मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया था।