राज्यपाल ने तृणमूल सांसद पर किया तगड़ा पलटवार, सभी आरोपों की उड़ा दी धज्जियां

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच जारी सियासी जंग बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में अभी बीते दिन जहां तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने राज्यपाल धनखड़ पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों की प्रश्रय देने का आरोप लगाया था। वहीं अब राज्यपाल ने तृणमूल सांसद के सभी आरोपों का माकूल जवाब दिया है। उन्होंने तथ्यात्मक जवाब देते हुए तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के आरोपों को गलत करार दिया है।

तृणमूल सांसद सांसद के आरोपों का दिया माकूल जवाब

तृणमूल सांसद के आरोपों पर पलटवार करते हुए राज्यपाल ने कहा कि तथ्यात्मक रूप से महुआ मोइत्रा और मीडिया के कुछ हिस्सों में लगाए जा रहे ये आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि उनके सभी OSD 3 अलग-अलग राज्यों से हैं और 4 अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 4 ऐसे हैं, जो न तो उनकी जाति के हैं और न ही उनके राज्य राजस्थान के हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदहाल है और इससे ध्यान हटाने के लिए इस तरह के दावे किए जा रहे हैं और आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करते हुए पश्चिम बंगाल की जनता की सेवा करते रहेंगे और अपनी शपथ का पालन करेंगे। ये विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब भाटपारा में एक युवा भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का आरोप TMC के गुंडों पर लगा है।

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1401752621157818369
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1401753962944950275

आपको बता दें कि अभी बीते दिन तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने ट्वीट में राज्यपाल पर राजभवन में नियुक्ति में करीबियों और रिश्तेदारों को जगह देने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट के साथ एक डोक्यूमेंट भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: जामा मस्जिद को लेकर शाही इमाम ने बयां किया अपना डर, मोदी से कर दी बड़ी मांग

इस डोक्यूमेंट के अनुसार राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय सिंह शेखावत उनके साला के बेटे हैं। ओएसडी को-ऑर्डिनेशन अखिल चौधरी राज्यपाल के करीबी रिश्तेदार हैं। रूची दूबे, ओएसडी एडमिनिस्ट्रेशन राज्यपाल के पूर्व एडीसी मेजर गौरंग दीक्षित की पत्नी हैं। प्रशांत दीक्षित, ओएसडी प्रोटोकॉल, राज्यपाल के पूर्व एडीसी के साले हैं। कौस्तब एस वालीकर, एसएसडी आई, राज्यपाल के एडीसी श्रीकांत जनार्दन राव, आईपीएस के साले हैं। नवनियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ राज्यपाल के करीबी रिश्तेदार हैं।