पिछले महीने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसा ने पहले ही लोगों को डरा रखा था अब एक और ऐसी खबर आ रही है जिससे सनसनी फैल गई, कोलकाता में भाजपा कार्यालय के पास देसी बम मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शनिवार रात शहर के दक्षिणी इलाकों में खिद्दरपुर और हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से 51 देसी बम बरामद किए है। यह सभी बम भाजपा कार्यालय से 20 मीटर की दूरी पर मिले है। ये भी बम फलों की बोरी में रखे थे। रिहायषी इलाके में इतने बम कैसे आए और इनका क्या मकसद हो सकता है का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच में लगी है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, चार बोरियों में कम से कम 51 कच्चे बम मिले है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस बोरे में बम मिले हैं वह पूरी तरह पैक था और फलों की पेटियों की तरह लग रहा था। हालांकि पुलिस ने अभी तक बमों के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया है।
इस बारे में जानकारी होने पर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस, बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और बमों को डिफ्यूज किया गया। हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने अभी कुछ नहीं कहा है।
इससे पहले भी चुनाव के दौरान कई बार बम मिल थे। विधानसभा चुनाव के दौरान 41 क्रूड बम मिले थे। ये बम दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर इलाके में मिले थे। 28 मार्च को भी पुलिस ने 56 जिंदा बम बरामद किए थे। ये बम नरेंद्रपुर इलाके में एक घर से मिले थे।
जानकारी के अनुसार, ये बम कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी सेक्शन ने बरामद किये हैं। यहां खुफिया इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई थी। ये जगह हेस्टिंग्स क्रॉसिंग इलाके में आती है।
यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार एक-एक सांस के लिए लड़ रहे है जिंदगी की जंग, पत्नी सायरा ने बताई एक्टर की हालत
बता दें कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तीसरे फेज की वोटिंग से पहले पुलिस को दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर इलाके में एक झाड़ी से 41 बम मिले थे। इस घटना से पहले बरुईपुर में गृहमंत्री अमित शाह और सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने रोड शो किया था।