गुजरात के अहमदाबाद में 14 साल के एक नाबालिग ने अपनी मां के ब्वायफ्रेंड का कत्ल कर दिया। आरोपी ने पहले युवक को चाकू मारा। इसके बाद उसकी मौत होने तक लगातार वार करता रहा। बताया जा रहा है कि पीड़ित लगातार उसे व उसकी मां को पीटता था, जिससे वह नाराज चल रहा था।

नाबालिग और उसकी मां को प्रताड़ित करता था आरोपी
अहमदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। पड़ताल के दौरान पता चला कि पीड़ित उस वक्त महिला के संपर्क में आया था, जब नाबालिग महज 4 साल का था। इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहना शुरू कर दिया। नाबालिग ने बताया कि युवक ने पहले उसकी मां को प्रताड़ित किया। इसके बाद वह उसे भी पीटने लगा।
परेशान होकर नाबालिग ने खरीदा चाकू
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ब्वायफ्रेंड रोजाना नाबालिग की मां को पीटता था। उस दौरान नाबालिग विरोध जताता तो उसकी भी पिटाई होती थी। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने एक दोस्त को दी और हत्या करने के लिए चाकू खरीद लिया।
यह भी पढ़ें: श्री लंका के खिलाफ राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया की ढाल, फिर दिखेगा जलवा
ऐसे अंजाम दी गई वारदात
17 मई को वह पीड़ित को स्कूटर से बहरामपुर स्थित कालिको मिल कंपाउंड में ले गया। आरोपी ने यह जगह पहले से ही हत्या के लिए चुन रखी थी। लड़के ने पहले चाकू से एक वार किया। इसके बाद वह तब तक युवक को चाकू से गोदता रहा, जब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू व स्कूटर बरामद कर लिया है। साथ ही, मामले की जांच दानिलिमदा पुलिस को सौंप दी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine