बीजेपी ने बताया कांग्रेस की टूलकिट बनाने वाले का नाम, सियासत में ,मच गई हलचल

बीते दिन बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने हिन्दुओं और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने वाले कांग्रेस के टूलकिट का खुलासा किया था, बीजेपी प्रवक्ता ने बुधवार को अपने इस खुलासे में अब एक अध्याय और जोड़ दिया है। दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता ने अब कांग्रेस के  नेता के नाम का खुलासा भी कर दिया है, जिसने इस टूलकिट को बनाया था।

बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट कर तेज की हलचल

बुधवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया कि बीते दिन कांग्रेस पूछ रही थी कि टूलकिट का निर्माता कौन है, ऐसे में अब पेपर्स की प्रॉपर्टी चेक कीजिए। लेखक – सौम्या वर्मा, अब ये सौम्या वर्मा कौन हैं, सबूत गवाही दे रहे हैं। क्या अब सोनिया गांधी, राहुल गांधी जवाब देंगे? इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरे भी शेयर की हैं, जिसमें सौम्या वर्मा नाम की यह मैला राहुल गांधी के साथ नजर आ रही हैं

हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पात्रा के दावे को खारिज किया। उन्होंने कहा कि फर्जी डॉक्यूमेंट के चलते संबित पात्रा जेल जाएंगे, वो ये जानते हैं। इस फर्जीवाड़े में उलझने की जगह उन्हें अपनी डॉक्टरी की डिग्री का इस्तेमाल करना चाहिए और कोविड वार्ड में जाकर कुछ मरीजों का इलाज करना चाहिए।

आपको बता दें कि बीजेपी नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि सोशल मीडिया के माध्यम से और कई मीडिया चैनल जिसे चला रहे हैं एक डॉक्यूमेंट मिला है। सोशल मीडिया में कांग्रेस का एक टूलकिट चल रहा है कि महामारी में भी किस तरह राजनीति करनी है और भ्रम की स्थिति उत्पन्न करके कांग्रेस अपने राजनीतिक मंसूबे को मजबूत करना चाहती है। उनका यह टूलकिट हिन्दुओं और पीएम मोदी को बदनाम करने की साजिश के तहत बनाया गया है।

हालांकि बीजेपी के इस आरोप पर कांग्रेस ने भी तगड़ा पलटवार किया था। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा का जवाब आया, जिसमें उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर कराने की बात कही थी। उनके बाद कई पार्टी नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा था।

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था और झूठ फैलाने की बजाय कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूत करने पर ध्यान देने की नसीहत दी थी। वहीं, राहुल गांधी ने भी कहा कि केंद्र सरकार कोविड संकट के बीच ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ की नीति पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने तोड़ डाली 100 साल पुरानी मशहूर मस्जिद, मुस्लिमों ने दी कड़ी चेतावनी

उधर, टूलकिट का यह विवाद अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस की टूलकिट की प्रारंभिक जांच कराई जाए, अगर कोई दोषी पाया जाता है तो UAPA के तहत एक्शन हो। ये याचिका शशांक शेख झा ने दायर की है।