इंग्लैंड दौरे पर जाने की तैयारी कर रही भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। टीम इंडिया 2 जून को अपनी पूरी ताकत के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकेगी। टीम इंडिया में नए-नए भर्ती हुए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोरोनावायरस संक्रमण से उबर गए हैं और बुधवार 19 मई को मुंबई में टीम के बाकी खिला़ड़ियों के साथ जुड़ेंगे, जहां सभी अगले दो हफ्तों के लिए क्वारंटीन में रहेंगे। कृष्णा के अलावा दिग्गज भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी संक्रमण से पूरी तरह उबर गए हैं। अमित मिश्रा आईपीएल 2021 सीजन स्थगित होने से पहले संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों में से थे।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य कृष्णा को इंग्लैंड दौरे के लिए जाने वाली भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाय गेंदबाज के तौर पर चुना गया है। वह पहली बार टेस्ट टीम के साथ किसी सीरीज का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले मार्च में ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और काफी प्रभावित किया था। हालांकि, कोरोनावायरस के कारण उनके इंग्लैंड दौरे पर आशंका के बादल मंडराने लगे थे।
BCCI के आदेश से बढ़ गई थी मुश्किलें
4 मई को आईपीएल के स्थगित होने के बाद 8 मई को कृष्णा अपने घर पहुंचने पर संक्रमित हो गए थे और इसके बाद से घर में ही आइसोलेशन में थे। इस बीच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को 19 मई तक मुंबई में इकट्ठा होने के लिए कहा और साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर कोई भी खिलाड़ी मुंबई पहुंचने तक कोरोना से संक्रमित रहता है, तो उसे इस दौरे से बाहर कर दिया जाएगा। मुंबई में खिलाड़ियों के जुटने से एक दिन पहले 18 मई को ही ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कृष्णा कोरोनासंक्रमण से उबर गए हैं और इंग्लैंड जाने के लिए उनका रास्ता साफ हो गया है।
अमित मिश्रा ने दिया डॉक्टरों को धन्यवाद
वहीं कृष्णा से पहले इस वायरस की चपेट में आए अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी अब इस वायरस से उबर गए हैं। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट किया, जिसमें अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और उन्हें धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें: मिथुन, कन्या और मीन राशि वाले सेहत के मामले में न बरतें लापरवाही, जानें राशिफल
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे मिश्रा की 4 मई को ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसी दिन बोर्ड ने टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया था। इसके बाद से ही मिश्रा बोर्ड द्वारा निर्धारित मेडिकल फेसिलिटी में थे और अब वह इससे उबर गए हैं। इनके अलावा मंगलवार को ही दिग्गज भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी पूरी तरह से इस बीमारी से उबर गए। इसके साथ ही वह भी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine