बीते चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई हत्या के मामले में फंसे ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में फरार चल रहे सुशील कुमार के खिलाफ अभी बीते दिनों जहां दिल्ली पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। वहीं अब इस मामले में उनपर एक लाख रुपये का इनाम रख दिया गया है।
सुशील कुमार के खिलाफ लिया गया बड़ा फैसला
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस सुशील कुमार की सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये इनाम में देगी। इसके अलावा इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी अजय की सूचना देने पर दिल्ली पुलिस 50 हजार रुपये इनाम में देगी।
बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर राणा की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार और नौ अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को प्रसिद्ध पहलवान सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। दिल्ली पुलिस पहले ही पहलवान समेत सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: ममता को हाईकोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, अस्पताल पहुंचे तृणमूल के विधायक और जेल में मंत्री
सुशील कुमार नजफगढ़ के बापरोला गांव के रहने वाले हैं, जो अब तक इस खेल में भारत के एकमात्र विश्व चैंपियन (2010) हैं। वह दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक का दावा करने वाले एकमात्र व्यक्ति भी हैं, जो उस देश के लिए एक असाधारण उपलब्धि है जिसने व्यक्तिगत आयोजनों के लिए ओलंपिक में सीमित सफलता देखी है।