कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कांग्रेस की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। हालांकि इस दौरान दिग्विजय सिंह ने इंदिरा गांधी का नाम नहीं लिया है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर दिया बयान
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने संजय घोष नाम के एक यूजर द्वारा शेयर कि गई तस्वीर को अपना हथियार बनाया है। इस तस्वीर में इंदिरा गांधी स्टूल पर बैठकर पत्रकारों से बातचीत करती नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिग्विजय ने ट्वीट किया है कि ये लोगों की प्रधानमंत्री थी, मोदी EVM के प्रधानमंत्री हैं; भक्तों कुछ समझ में आया? हालांकि, उनको अपने इस ट्वीट पर लोगो के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: किसान आन्दोलन के बीच खट्टर ने किसानों से मांगी मदद, की बड़ी अपील
बता दें रविवार को दिग्विजय ने दावा किया था कि कोविड-19 का इलाज करा रहे या ठीक हुए कुछ व्यक्तियों में हो रहे दुर्लभ म्यूकरमाइकोसिस यानी ‘ब्लैक फंगस’ संक्रमण के उपचार के लिए जरूरी ‘एम्फोटेरिसिन’ इंजेक्शन अचानक बाजार से गायब हो गये हैं।