अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर शनिवार को नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ के एनसीसी एवं दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त प्रयास से ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में यश भारती सम्मानित इस्माइल मैन सर्वेश अस्थाना उपस्थित रहेI कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सृष्टि श्रीवास्तव ने की तथा कार्यक्रम का संयोजन व संचालन मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी ने कियाI

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कार्यक्रम में स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने किया संबोधित
इसके अतिरिक्त कैडेट दिव्यांशी मिश्रा,अपर्णा पांडे ,वसुंधरा ,निधि, भावना,आयुषी ,अंजू , शशि त्रिवेदी, स्मिता सिंह आदि छात्राओं ने भी परिवार और विशेष रूप से संयुक्त परिवार के महत्व पर चर्चा कीI
स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने अपने वक्तव्य में कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की परिकल्पना साकार हो जाएगी यदि प्रेम, करुणा, दया,क्षमा, ममता जैसे ईश्वरीय तत्व हम सब में विद्यमान होI
परिवार को मजबूत रखने के लिए पार्टिसिपेशन, शेयरिंग अत्यंत आवश्यक है जो हम सभी को मजबूती से जोड़ता हैI टू गिव अर्थात प्यार, सेवा आदि देने की भावना अत्यंत आवश्यक है जो हमें भावनात्मक रूप से आपस में जोड़ती हैI उन्होंने इन पंक्तियों के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया-
रिश्तो में तकरार बहुत है ,लेकिन इनमें प्यार बहुत है Iसारी दुनिया खुश रखने को ,बस अपना परिवार बहुत है
डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव अपने संबोधन में कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में परिवार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैI जहां नेगेटिव इमोशंस का कोई स्थान नहीं होताI करोना कॉल ने विशेष रूप से हमें यह दिखाया के जीवन के उतार-चढ़ाव में व तनाव की स्थिति में परिवार एक महत्वपूर्ण संबल प्रदान करता है I
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने उठाया इजरायल-हमास युद्ध का मामला, मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग
कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने कहा- परिवार इंसान की पहली पाठशाला है हमारे पूरे जीवन में झलकता और छलकता है जहां व्यक्ति मैं की भावना से हम की भावना तक का सफर तय करता हैI
….परिवार छांव है बरगद की, परिवारों सुखों के डेरे हैंI यह घोर निराशा में दीपक हैं और पावन मधुर सवेरे हैंI परिवार है संस्कार के आधार, परिवारों से ही सदाचार I परिवारों से हमको होता,इस जीवन का साक्षात्कार……..
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ ऋचा शुक्ला डॉ रशीदा खातून डॉ प्रतिमा घोष, डॉ.शर्मिता नंदी ,डॉ.नीतू सिंह, डॉ.अमिता रानी सिंह समेत बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राएं उपस्थित रहींI
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					