टेलिविजन अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती को लोग ‘द कपिल शर्मा शो’ से पहचानते हैं। सुमोना के सोशल मीडिया पर एक मिलियन फैन फॉलोइंग है। सुमोना को ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ शो से प्रसिद्धि मिली। दर्शकों के दिल में कॉमेडी कर अपनी जगह बनाई। वैसे तो सुमोना सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में खुद की एक फोटो शेयर करते हुए पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
सुमोना चक्रवर्ती ने किया खुलासा:
सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में एक लंबा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी एंडोमेट्रियोसिस बीमारी और बेरोजगारी की बात शेयर की। सुमोना ने यह भी बताया कि वो बेरोजगार हो गईं हैं और लॉकडाउन ने उन्हें मानसिक रूप से बहुत नुकसान पहुंचाया है। सुमोना ने लिखा कि, वो एंडोमेट्रियोसिस से साल 2011 से जूझ रही हैं और वो बीमारी के चौथे स्टेज में हैं।
सुमोना चक्रवर्ती ने शेयर किया पोस्ट:
सुमोना चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर किए गए अपने लंबे पोस्ट में लिखा है, “अरसे बाद मैंने घर पर प्रॉपर वर्कआउट किया। कभी-कभी मैं खुद को दोषी मानती हूं कि, ऊब जाना भी एक प्रिविलेज है। मैं बेरोजगार हो सकती हूं फिर भी अपने परिवार को और खुद को खिलाने में सक्षम हूं। ये एक प्रिविलेज है। कभी-कभी मैं खुद को दोषी मानती हूं, खासकर तब जब मैं पीएमएस के कारण लो फील करती हूं। मूड स्विंग होना इमोशनली तोड़ देता है।”
सुमोना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, “एक बात जो मैंने कभी शेयर नहीं की, मैं साल 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हूं। अब कई सालों से मैं इसके स्टेज-4 पर हूं। अच्छा खान-पान, एक्सरसाइज और स्ट्रेस फ्री लाइफ ही इसके लिए सही चीजें हैं। मैंने आज वर्कआउट किया है। अच्छा महसूस कर रही हूं। सोचा मैं उन लोगों के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करूं जो इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं। उन्हें अहसास हो कि कई बार ग्लिटर्स और शोबिज हमेशा हम लोगों के लिए गोल्ड नहीं होता।”
यह भी पढ़ें: पति से विवादों के बीच श्वेता तिवारी ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, मचा दिया तहलका
सुमोना ने आगे लिखा है कि, “हम सभी किसी न किसी चीज से जूझ रहे होते हैं, स्ट्रगल कर रहे होते हैं। हम सभी किसी न किसी जंग का हिस्सा होते हैं। हम लोग, अपने लोगों को खो देने, दर्द, सदमे में रहना, स्ट्रेस और नफरत से घिरे होते हैं। हमें भी आप सभी के प्यार, इज्जत और दुलार की जरूरत होती है, तभी हम इन मुश्किल घड़ी से बाहर निकल पाते हैं।” सुमोना लिखती हैं कि, “इस तरह के व्यक्तिगत नोट को साझा करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर का रास्ता था लेकिन अगर यह पोस्ट कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है या उन्हें किसी भी तरह से प्रेरित कर सकता है तो मुझे लगता है कि सब ठीक है। ढेर सारा प्यार।”