भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर वन स्थान बरकरार रखा है। आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग में सालाना बदलाव किया है। इसके चलते कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। भारतीय टीम के 24 मैचों से 121 रेटिंग पॉइंट हैं और इसके साथ ही वह नंबर वन पर बरकरार है। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। उसके 120 रेटिंग पॉइंट हैं। न्यूजीलैंड को सालाना अपडेट में दो अंकों का फायदा हुआ है। अभी दोनों टीमों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मुकाबला होना है। भारत ने पिछले छह महीने में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती हैं। इसमें उसने पहले ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। फिर इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में 3-1 से मात दी। वहीं न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान को 2-0 से शिकस्त दी है।
बता दे कि आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सालाना अपडेट में 2017-18 के नतीजों को हटा दिया गया है। इसके तहत मई 2020 से खेले गए मैचों को 100 प्रतिशत रेट किया गया है जबकि इससे पहले के दो साल को 50 प्रतिशत रेट किया गया है। इस लिस्ट में इंग्लैंड को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 109 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को एक पायदान का नुकसान हुआ। वह तीसरे से चौथे नंबर पर आ गया।
यह भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण को लेकर योगी सरकार ने वापस लिया अपना फैसला, किया बड़ा बदलाव
वेस्ट इंडीज हुआ टॉप-6 में शामिल
वहीं पाकिस्तान के 94 अंक है और वह पांचवें स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज 84 अंक लेकर छठे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका सातवें और श्रीलंका आठवें स्थान पर है जिनके क्रमश: 80 और 78 अंक हैं। वेस्ट इंडीज की टीम को दो पायदान का फायदा हुआ। वह पहले आठवें नंबर पर थी। 2013 का वेस्ट इंडीज पहली बार टॉप-सिक्स का हिस्सा बनी हैं। उसने इस साल बांग्लादेश को 2-0 से हराया तो श्रीलंका से सीरीज ड्रॉ कराई थी। बांग्लादेश 46 रेटिंग के साथ नौवें और जिम्बाब्वे 10वें नंबर पर है।