केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले काफी समय से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान एक शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल, दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसान आन्दोलन में हिस्सा लेने आई बंगाल की एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद कोरोना संक्रमण की वजह से लड़की की मौत हो गई। पीड़ित लड़की के पिता ने किसान सोशल आर्मी चलाने वाले अनूप और अनिल मलिक समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आई थी लड़की
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 11 अप्रैल को बंगाल की एक लड़की कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने लिए दिल्ली आई थी। इसी किसान आंदोलन के दौरान कुछ आरोपियों ने इस लड़की की इज्जत को तार-तार कर दिया। हालांकि इसके बाद 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने की वजह से इस युवती की मौत हो गई।
मौत से चार दिन पहले लड़की को इलाज के लिए शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दौरान उसके साथ हुए गैंगरेप की घटना का खुलासा हुआ।
आरोप है कि टिकरी बॉर्डर पर किसान सोशल आर्मी चलाने वाले अनूप और अनिल मलिक समेत 4 लोगों ने युवती के साथ बलात्कार किया। वह दिल्ली से टिकरी बॉर्डर पर आरोपियों के साथ ही पहुंची थी। किसान नेता लगातार इस मामले से पल्ला झाड़ते आए हैं।
युवती के पिता की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 365, 342, 354, 376 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए डीएसपी की अगुवाई में तीन इंस्पेक्टर और साइबर सेल को मिलाकर एसआईटी बनाई गई है। शहर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को दिया ममता को हराने का तोहफा, नई जंग का हुआ शंखनाद
पुलिस ने सभी आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म के साथ-साथ अपहरण, ब्लैकमेलिंग, बंधक बनाने और धमकी देने की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने फिलहाल चार किसान नेता और दो आंदोलन से जुड़ी महिला वॉलंटियर को भी आरोपी बनाया है।