बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबियत अचानक बिगड़ गई है। बीते एक मई को सीतापुर जेल में बंद आजम खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन आजम खान को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा हो।
आजम खान को मेदांता अस्पताल में किया जाएगा शिफ्ट
इस बारे में जानकारी देते हुए जेल प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि तबियत खराब होने के बाद से आजम को लखनऊ ले जाने की तैयारी की जा रही है। उन्हें ले जाने के लिए एंबुलेंस और स्कॉट तैयार है। मौके पर एएसपी, एसडीएम सदर सहित सीओ सिटी जिला कारागार पर मौजूद है।
आपको बता दें कि अभी बीते दिनों भी जेल प्रशासन ने आजम खान को लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की थी। हालांकि, तब उन्होंने खुद की तबियत ठीक होने का दावा करते हुए जाने से इनकार कर दिया था।
जेल अधिकारियों ने आजम खान को अच्छे इलाज के लिए अस्पताल जाने की सलाह दी थी लेकिन आजम सड़क के रास्ते लखनऊ के मेडिकल कॉलेज जाने कि तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि उनकी तबियत अब ठीक है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं। इसके बाद जेल के बाहर खड़ी एंबुलेंस पुलिस बल समेत वापस लौट गई। तब आजम खान को सीतापुर जेल में ही आइसोलेशन में दोबारा रखा गया था। सपा सांसद ने लिखित में दिया कि वह ठीक हैं और अस्पताल में नहीं भर्ती होना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल के बाद प्रियंका ने भी वैक्सीन को लेकर बोला हमला, मोदी महल का भी किया जिक्र
आजम खान को पिछले साल फरवरी में जेल भेजा गया था। उनके साथ उनका बेटा अब्दुल्ला आजम भी जेल में बंद है। दरअसल, 27 फरवरी 2020 को सांसद को उसके परिवार (पत्नी और बेटे) के साथ सीतापुर की जेल में शिफ्ट किया गया था। बीते दिनों आजम की पत्नी व रामपुर सदर सीट से विधायक तंजीन फातिमा को जमानत मिल गई थी। वहीं, 80 से अधिक मुकदमों में दोषी पाए गए आजम और उसके बेटे को जमानत नहीं मिल पाई है।