जहां एक तरफ कोरोना ने त्राहिमाम मचा रखा है, तो वहीं दूसरी तरफ रविवार सुबह से ही चुनाव के नतीजों को लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। लेकिन इसी बीच यूपी के मैनपुरी में चुनाव के नतीजें आते ही दोबारा चुनाव कराने की खबरें आने लगी। जी हां दरअसल मैनपुरी में कुरावली की ग्राम पंचायत नगला ऊसर से प्रधान पद का चुनाव लड़ने वाले एक महिला प्रत्याशी की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। रविवार को जब चुनाव का परिणाम आया तो पता चला कि मृतका ने चुनाव में जीत दर्ज की है। ऐसे में यहां अब दोबारा चुनाव कराया जाना तय है।

चुनावी दंगल तो जीत लिया लेकिन जिंदगी की जंग में मिली हार
ग्राम पंचायत नगला ऊसर से प्रधान के लिए पिंकी देवी पत्नी सुभाष चंद्र ने चुनाव लड़ा था। मतदान भी सकुशल संपन्न हुआ था, लेकिन बीते बुधवार को अचानक उनकी हालत खराब हो गई थी। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उनकी बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी।
परिणाम आने के बाद नाम आंखों के साथ लौटे परिजन
इसके बाद जब रविवार को मतों की गणना हुई तो मतगणना में पिंकी देवी ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 388 वोट मिले। वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रावती को 273 वोट मिले। ऐसे में पिंकी देवी ने 115 वोटों से जीत दर्ज की, लेकिन उनकी पहले की मौत हो जाने से समर्थक और परिजन मायूस नजर आए। मतगणना परिणाम आने के बाद अभिकर्ता नम आंखों से लौट गए।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित पति और बेटे के शव के साथ रहने को मजबूर थी महिला, सच जानकर कांप उठी रूह
चुनाव आयोग के नियमानुसार नगला ऊसर में दोबारा ग्राम प्रधान पद का चुनाव कराया जाएगा। जीते हुए प्रत्याशी की मौत होने के चलते ये चुनाव होगा। चुनाव आयोग के आदेश पर दोबारा चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					