पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है। वहीं लगातार जीत का दम भर रही बीजेपी 100 सीटों के भीतर ही सिमटती नजर आ रही है। तृणमूल कांग्रेस को मिलने वाली इस जीत को लेकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ शिवसेना के सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने ममता बनर्जी को शुभकामनाएं दी है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला है।

शिवसेना प्रवक्ता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने कड़ी मेहनत की और पूरे देश के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सेंट्रल एजेंसी, सबको काम पर लगाया। फिर भी सभी के ऊपर दीदी भारी पड़ीं।
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि पूरी तरह से उनकी पार्टी को ध्वस्त किया। उनके पार्टी के नेताओं को तोड़ दिया। सेंट्रल एजेंसी का दबाव डाला। उनके लोगों को उनके खिलाफ खड़ा किया। फिर भी बंगाल की ये शेरनी पीछे नहीं हटीं। लड़ती रहीं, लड़ती रहीं और आखिरकार ममता दीदी ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। ये पूरे देश और राजनीति के लिए प्रेरणादायी है।
यह भी पढ़ें: सीतापुर जेल में आजम खान ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, नहीं मानी अधिकारियों की बात
बीजेपी की सीटें बढ़ने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि चुनाव में हार जीत होती है। बंगाल में बीजेपी ने कड़ी मेहनत की। पूरे देश के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सेंट्रल एजेंसी, सबको काम पर लगाया। फिर भी सभी के ऊपर दीदी भारी पड़ीं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine