कोरोनावायरस महामारी ने इस दुनिया में बहुत कुछ बदलकर रख दिया है। आज लोगों की जिंदगी में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक बदलाव केरल के अलाप्पुझा में एक कोविड वार्ड में देखने को मिला, जहां एक जोड़ा शादी के बंधन में बंधा और इस शादी में दुल्हन पारंपरिक जोड़े में नहीं, बल्कि पीपीई किट पहने हुए दिखी क्योंकि दूल्हा कोरोना से संक्रमित है और उसका इलाज चल रहा है।
सरथ सोम और अभिराम की शादी 25 अप्रैल को होनी तय की गई थी, लेकिन शादी से कुछ ही दिनों पहले, शादी की तैयारियों के दौरान विदेश में काम कर रहे सरथ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। बाद में उनकी मां भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं। सरथ और उसकी मां जिजीमोल, दोनों को अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया, लेकिन इस बीच लड़का-लड़की ने ये फैसला लिया कि वे दोनों इस समस्या को अपनी योजनाओं के रास्ते में नहीं आने देंगे।
तय तारीख पर ही कराई गई शादी
दोनों ने अपनी इच्छा अपने परिवारों को बताई, परिवार और रिश्तेदार आखिरकार तय तारीख 25 अप्रैल को ही शादी कराने के लिए राजी हो गए। इसके बाद, जिला कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों से जरूरी अनुमति लेने के बाद, शादी कोविड वार्ड के अंदर ही आयोजित की गई। दुल्हन और एक रिश्तेदार पीपीई किट में कोविड वार्ड के अंदर आए और दूल्हे की मां ने दंपति को जयमाला सौंपी।
यह भी पढ़ें: सिर्फ ‘रेमडेसिविर’ ही नहीं बल्कि ये दवाएं भी है कोरोना मरीजों के लिए ‘संजीवनी’
केरल में मिनी लॉकडाउन
केरल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते 10 दिनों में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केरल सरकार ने राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। शनिवार को राज्य में संक्रमण के 26,685 नए मामले दर्ज किए गए। सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 7,067 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 11,73,202 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस वक्त राज्य में 1,98,576 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, केरल पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोरोना महामारी से जुड़ी झूठी खबरें फैलाने वालों का पता लगाने के लिए साइबर गश्त की शुरुआत की है।