देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर स्वत: संज्ञान लिया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि देश को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और आवश्यक दवाओं के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया। सीजेआई एसए बोबडे ने कहा कि कि अदालत इस मामले की सुनवाई कल करेगी।

सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को कोविड पर एक राष्ट्रीय योजना बनाकर इसे पेश करने या सूचित करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ की ये महिला बनी लोगों के लिए मिसाल, हफ्ते भर पहले खोया था अपना दोस्त
कोर्ट ने इस मामले में सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है। कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से ‘ऑक्सीजन, दवाओं की सप्लाई, वैक्सीनेशन का तरीका और लॉकडाउन लगाने का अधिकार सिर्फ राज्य सरकार को, कोर्ट को नहीं’ सरीखे मुद्दों पर नेशनल प्लान मांगा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine