लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन की कमी से तीन मरीजों की गई जान, परिजनों ने किया हंगामा

राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन खत्म होने से तीन मरीजों की मौत हो गई जिससे नाराज परिजनों ने हंगामा कर दिया। मामले में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी को नोटिस दिया गया है।

बताया जा रहा है कि तीनों की मौत शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास हुई। संस्थान में ऑक्सीजन के सिलेंडर खत्म हो गए जिससे कि हाहाकार मच गया। मरीजों की बिगड़ती हालत को देखकर परिजन हंगामा करने लगे। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

वहीं, यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में शनिवार को मामूली कमी नजर आई। शुक्रवार को जहां 27426 मामले सामने आए थे वहीं शनिवार को 27357 नए संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, 120 लोगों की मौत हुई है। वहीं, लखनऊ में 5913 नए संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर कोर्ट पंहुचा अजीत हत्याकांड का एक और आरोपी, किया समर्पण

हालांकि, प्रदेश में कोरोना के कारण हालात लगातार भयावह बने हुए हैं जिसे देखते हुए प्रदेश में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक 35 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button