ममता के आरोपों पर अमित शाह का तगड़ा पलटवार, ‘घुसपैठिये’ को बनाया हथियार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार करने पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज फिर ममता बनर्जी के बाहरी वाले बयान पर तंज कसा है।

अमित शाह ने ममता पर किया वार

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह मंगलवार को नागराकटा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा है कि ममता बनर्जी हमें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बाहरी कहती हैं लेकिन हकीकत यह है कि जिन घुसपैठियों को वह अपना वोट बैंक समझ कर रखी हैं, वे वही बाहरी हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों और कांग्रेस को बाहरी लोगों पर निर्भर होना पड़ा है।

शाह ने कहा, ‘‘क्या मैं बाहरी हूं?, क्या मैं इस देश का नागरिक नहीं हूं? दीदी देश के प्रधानमंत्री को बाहरी बताती हैं।’’ उन्होंने कहा कि बनर्जी की जानकारी काफी कम है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि दीदी मैं आपको बताता हूं कि बाहरी कौन है। कम्युनिस्टों ने अपनी विचारधारा चीन और रूस से आयात की है। कांग्रेस नेतृत्व भी बाहरी है, वह इटली से आया है।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का वोट बैंक बाहरी है, अवैध प्रवासी।’’ शाह ने कहा कि उनका जन्म इस देश में हुआ है और वह यहीं की मिट्टी में मिल जाएंगे। उन्होंने पूछा, ‘‘तो फिर मैं कैसे बाहरी हुआ?’’।

शाह ने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो राज्य के लोगों से ज्यादा समय तक धोखे में नहीं रख सकतीं क्योंकि अब पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा का मुख्यमंत्री भी यहीं का होगा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी उनका इस्तीफा मांगती हैं, लेकिन 02 मई को उन्हें जाना पड़ेगा। शाह ने कहा कि यह चुनाव मेरे इस्तीफा के बारे में नहीं है, बल्कि यह आपके (बनर्जी) के लिए है।

शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने चाय बागान के मजदूरों की मजदूरी नहीं बढ़ाई है, जबकि वह नियमित रूप से ‘चाय विक्रेता के बेटे’ मोदी को गाली देती हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा सभी शरणार्थियों को नागरिकता देगी और आरोप लगाया कि बनर्जी उन्हें अधिकार नहीं देना चाहती हैं क्योंकि उन्हें भय है इससे उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव: पांचवे चरण में अब और सख्त दिखेगा चुनाव आयोग, किया बड़ा ऐलान

अमित शाह ने कहा कि 10 साल बीत गए लेकिन ममता बनर्जी उत्तर बंगाल में आजतक एम्स नहीं बना सकी जबकि भाजपा की सरकार बनने के बाद छह महीने के अंदर एम्स का निर्माण शुरू हो जाएगा। अभी तक इस इलाके के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कोलकाता जाना पड़ता है। शाह ने सत्तारूढ़ टीएमसी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी ने बंगाल को 115 योजनाएं दीं और दीदी ने 115 घोटाले दिए हैं।