कोरोना के चलते सोने ने फिर पकड़ी रफ्तार, अप्रैल में अब तक बढ़ गए इतने दाम

साल 2020 में कोरोना संकट के कारण सोने ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया था। इस साल के शुरुआती तीन महीने में इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली। एकबार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसके कारण इसमें तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 999 प्योरिटी जिसे 24 कैरेट गोल्ड कहते हैं, उसका भाव इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में 46446 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। 31 मार्च को यह भाव 44190 रुपए प्रति दस ग्राम था।

इस तरह 24 कैरेट सोना अप्रैल में अब तक 2256 रुपए महंगा हो चुका है। बात अगर चांदी की करें तो 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव IBJA की वेबसाइट पर इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में 66930 रुपए प्रति किलोग्राम रही। 31 मार्च को यह भाव 62862 रुपए रही थी। इस तरह चांदी की कीमत में 4068 रुपए का उछाल आ चुका है। कीमत में तेजी के बावजूद अगस्त 2020 के ऑल टाइम हाई से सोना-चांदी अभी काफी सस्ता है।

अगस्त 2020 में सोना 56126 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 75013 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी। अगस्त के हाई से सोना अभी भी 9680 रुपए और चांदी 8083 रुपए पीछे है। हालांकि बाजार के जानकारों का कहना है कि जस तरह मामले बढ़ रहे हैं, इसमें तेजी जारी रहेगी।

MCX पर गोल्ड डिलिवरी में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली। जून डिलिवरी वाला सोना 228 रुपए की गिरावट के साथ 46610 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। उसी तरह अगस्त डिलिवरी वाला सोना 245 रुपए की गिरावट के साथ 46824 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई है। मई डिलिवरी वाली चांदी 540 रुपए की गिरावट के साथ 66961 रुपए और जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 467 रुपए की गिरावट के साथ 68051 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई।

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने पहना हीरों से बना मास्क, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

बॉन्ड यील्ड में जब-जब गिरावट आती है सोने की कीमत में उछाल आता है। इस सप्ताह अमेरिकी 10 साल का बॉन्ड यील्ड 1.662 फीसदी पर बंद हुआ। 31 मार्च को यह 1.744 फीसदी था जबकि 30 मार्च को यह एकबार 1.77 तक पहुंच गया था जो जनवरी 2020 के बाद का सर्वोच्च स्तर है। कोरोना के मामले में तेजी के बीच यील्ड पर दबाव बढ़ रहा है और इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है।