सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे सदगुरु जग्गी वासुदेव के समर्थन में कंगना रनौत खुलकर सामने आईं हैं और ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा हैं। दरअसल पिछले दिनों सदगुरु का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने यशोदा को कृष्ण की लवर बताया था, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स लवर का मतलब प्रेमिका समझ लिया और सदगुरु को ट्रोल करने लगे।

हालांकि बाद में सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन ने सफाई दी और कहा कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वहीं अब कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया के जरिये सद्गुरु को ट्रोल करने वालों पर अपनी भड़ास निकली हैं। कंगना ने ट्वीट कर लिखा-वामपंथी इस दावे के साथ सदगुरुजी को परेशान करते हैं कि वे हिंदू संस्कृति योग और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देते हैं। दक्षिणपंथी उन्हें यह कहकर परेशान और ट्रोल करते हैं कि वे लिब्रल हैं और हिंदू देवताओं और धर्मग्रंथों का सम्मान नहीं कर रहे हैं।’

कंगना ने अपने इस ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए लिखा-‘यह समझना मुश्किल नहीं है कि हिंदुओं को हजारों साल गुलाम क्यों रखा गया। कोई रणनीति नहीं, कोई योजना नहीं, कोई अलाइनमेंट नहीं। बेवकूफ लोग। क्या आप उन्हें कावेरी को बचाने, ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई कराने या मंदिरों को बचाने में सपोर्ट कर सकते हैं? अगर नहीं तो चुप रहिए।’

यह भी पढ़ें: कोरोना ने लगाया इन फिल्मों के सेट पर ताला, छिन गई हजारों मजदूरों की रोजी-रोटी
कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा में है। कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine