कोरोना वायरस के दौर में जहां एक तरफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को वैसे ही करोड़ों का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज पर तमिलरॉकर्स की मार पड़ती दिख रही है। साउथ सुपरस्टार धनुष की हालिया रिलीज फिल्म ‘कर्णन’ को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है और ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि यह फिल्म कोरोना काल में भी धमाकेदार कमाई करेगी लेकिन इसी बीच खबरें हैं कि तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म को अपनी वेबसाइट पर लीक कर दिया है।
तमिलरॉकर्स इंटरनेट की दुनिया में फिल्में लीक करने के लिए कुख्यात वेबसाइट है। इसकी वजह से कई बड़े निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है। धनुष की ‘कर्णन’ के मेकर्स को भी तमिलरॉकर्स की वजह से भारी नुकसान होने की उम्मीद है।
अगर फिल्म की बात करें तो यह भारतीय समाज में मौजूद क्लास डिवीजन के ऊपर आधारित है, जिसमें रियल लाइफ इंसीडेंट्स को खूबसूरती से पिरोया गया है। धनुष इस तरह की फिल्मों हमेशा कमाल करते हैं और एक बार फिर से उन्होंने फैंस की उम्मीदें 100 प्रतिशत पूरी की हैं।
धनुष की ‘कर्णन’ देखने के बाद सिनेमाघरों से निकल रहे दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म नेशनल अवॉर्ड डिजर्व करती है। फिल्म की कहानी और धनुष की एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि सभी इसे सिनेमाघरों में ही देखने की गुजारिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने वैक्सीन को लेकर सरकार से की बड़ी मांग, शुरू किया संजीवनी अभियान
धनुष की लॉयल फैन फॉलोइंग की बदौलत ‘कर्णन’ के सुपरहिट होने की चांस बहुत ज्यादा हैं लेकिन फिर भी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस फिल्म को तमिलरॉकर्स की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। बताते चलें कि ‘कर्णन’ के अलावा इस साल रिलीज होने वाली सभी फिल्मों पर कोरोना की मार पड़ चुकी है।