छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि इस एनकाउंटर में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। लगातार 4 घंटे तक फायरिंग होती रही। साथ ही सीएम ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। 7 घायल जवानों को रायपुर शिफ्ट किया गया था, सभी फिलहाल खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल क़रीब 21 जवान लापता हैं, सभी के रेस्क्यू के लिए टीम काम कर रही हैं।
जवानों की शहादत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा था कि , “बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सली मुठभेड़ में जवानों के शहीद होने का समाचार दुखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं।” वहीं, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 8 जवान शहीद हुए हैं, वहीं 21 जवानों के लापता होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान 30 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बीजापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर वाली जगह से 14 शव बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : टिकट को लेकर पूर्व मंत्री के घर में मचा कलह, अब देवरानी-जेठानी करेंगी चुनावी मैदान में दंगल
नक्सलियों से लोहा लेते हुए 8 जवान शहीद
नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार रात को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, डीआरजी और एसटीएफ की टीम को भेजा गया था। नक्सल विरोधी अभियान में करीब 2 हजार जवान शामिल थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में 8 जवान शहीद हो गए वहीं 21 जवानों के लापता होने की खबर है।