ममता ने पत्र लिखकर छेड़ी नई सियासी लड़ाई, विपक्षी दलों के प्रमुखों से की बड़ी अपील

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में लगी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर देशभर की भाजपा विरोधी पार्टियों के प्रमुखों को पत्र लिखकर एकजुटता की अपील की है।

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बुधवार को लिखी इस पत्र में ममता बनर्जी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में एकनायकवाद लागू करना चाहती है और यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सबसे खतरनाक पहलू है। पत्र में मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान अलग-अलग राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकारों के साथ केंद्र के जितने बुरे रिश्ते रहे हैं, उतने भारत के इतिहास में पहले कभी नहीं रहे।

ममता ने पत्र में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के जरिए विपक्षी नेताओं को डरा धमका कर उन्हें परेशान कर रही है। विपक्षी पार्टियों के अधिकारों को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश की जा रही है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कुछ हो रहा है।

ममता बनर्जी ने अपने पत्र में दावा किया है कि देशभर में लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है, देश की अर्थव्यवस्था पतन की ओर है और लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत अखिलेश यादव, मायावती, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव आदि विपक्षी नेताओं को भी पत्र भेजा है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में नड्डा ने चली नई सियासी चाल, शुभेंदु और ममता में की तुलना

पत्र में ममता ने कहा है कि यह समय ऐसा है, जब हम सभी को एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मिलकर काम करना चाहिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button