सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भारत-बांग्लादेश सीमा पर प्रतिबंधित सामान की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठा रही हैं। इसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी महाखोला के सतर्क जवानों ने जिला नदिया पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके से एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार कर उस से चार सोने के बिस्कुट जब्त किए। जिनका वजन 466.470 ग्राम है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत 21.25 लाख रुपये बताई जा रही है।

बीएसएफ ने जमकर की पूछताछ
बीएसएफ के प्रवक्ता कृष्णा राव ने शनिवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल की खुफिया शाखा को शुकव्रार दोपहर सूचना मिली कि सीमा चौकी महाखोला के इलाके में एक तस्कर आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर जवानों ने एक संदिग्ध हरकत देखी और मिली सूचना के अनुरूप पहचान होने पर एक भारतीय व्यक्ति को दबोच कर पूछताछ की तो उसने एक बंडल जिसे छोटी फसल में छिपाने की बात स्वीकार की।
आसपास के इलाके में तलाशने पर एक प्लास्टिक टैप में लिपटा बंडल बरामद हुआ। आगे की पूछताछ के लिए गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को जब्त किए गए सामान के साथ सीमा चौकी महाखोला ले कर आए। आरोपित तस्कर की पहचान गांव- हथोला, पोस्ट- महाखोला, थाना- छपरा, जिला नदिया, पश्चिम बंगाल निवासी हशबुल के रूप में हुई।
आगे पूछताछ करने पर उसने बताया की वह पिछले कुछ महीनों से सोने की तस्करी करने वाले गिरोह में काम कर रहा है और महीने में एक बार ये काम करता हुं। आज वह चार सोने के बिस्कुट सीमा पार करने के लिए लाया था और इस काम के लिए उसने 800 रूपये लिए थे।
यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी से लोगों में दहशत, इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की आपात बैठक
आगे उसने बताया की वह इन सोने बिस्कुट को एक-एक करके रात में तारबंदी के ऊपर से फेंकने वाला था। आगे उसने कहा की इस सारे काम को करने वाली माहाखोला की चाइना सिंह है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine