राजधानी लखनऊ में शनिवार को इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की एक आपात बैठक देवीशरण की अध्यक्षता में हुई। इसमें भीड़भाड़ वाले इलाकों को सैनिटाइजेशन कराए जाने तथा मुख्य चौराहों एवं मलिन बस्तियों के साग सफाई कराए जाने पर चर्चा हुई।

महासमिति के महासचिव ने दी जानकारी
महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते जनता भयभीत है तथा इंदिरा नगर इलाके में रोजाना केस बढ़ रहे हैं। अभी तक पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस पर पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन के प्रति रोष जताया है।
महासमिति ने नगर आयुक्त से पत्र लिखकर मांग की है कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए भीड़-भाड़ इलाके मुख्य बाजारों जैसे सेक्टर 17 की सब्जी मंडी, सुख कांप्लेक्स, भूतनाथ मार्केट, एच ए एल मार्केट, मंदिरों, चौराहों तथा मलिन बस्तियों में अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन तथा साग सफाई कराई जाए तथा जनता से सरकारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए।
महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी तथा सुशील कुमार बच्चा ने जनता से अपील की है कि बाजारों में जाने से पहले मास्क अवश्य लगाएं, उचित दूरी बनाए रखें तथा सरकारी गाइडलाइन का पालन जरूरी है जिससे कोरोना पर विजय प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता से मांगी मदद…तो मिला तगड़ा जवाब…ऑडियो वायरल
बैठक में प्रदीप सिंह गुड्डू, हरि शंकर वर्मा, डॉo आरपी सिंह, अजय पाल सिंह, नितिन सिंह पटेल, सविता शुक्ला, गंगा शरण श्रीवास्तव, पीके जैन, विनोद चौधरी, अच्छे लाल वर्मा उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine