पश्चिम बंगाल में शनिवार को पहले चरण का मतदान जारी है। राज्य के पांच जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है और हिंसा का दौर भी जारी है। राज्यभर में मारपीट, आगजनी मतदाताओं को धमकाने छपा वोटिंग तोड़फोड़ मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए लालच देने के लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी पर भी हमला होने की खबर प्राप्त हुई है।
बीजेपी नेता पर हुआ हमला
दरअसल, बीजेपी नेता सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। इसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। प्रदेश भाजपा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शनिवार को पहले चरण के मतदान के दौरान वह सवाजपुर इलाके में पहुंचे थे। वहां जैसे ही वह गाड़ी से उतर कर मतदान केंद्र की ओर गए जहां सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोग रिगिंग कर रहे थे, उसके बाद गाड़ी में बैठे ड्राइवर पर तृणमूल के लोगों ने हमले कर दिए।
यह भी पढ़ें: हिंसा के साथ जारी है बंगाल चुनाव, TMC ने चुनाव आयोग और BJP ने TMC पर बोला हमला
आरोप है कि ईट पत्थर बरसाए गए और बीजेपी नेता की गाड़ी के कांच तोड़ दिए गए। ड्राइवर को काफी चोटें आई हैं। वह लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती है। आरोप है कि वोटिंग की सूचना मिलने के बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे थे तब पूर्व नियोजित तरीके से हमले किए गए।