अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 12 पैसे टूटकर 72.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। दरअसल घरेलू शेयर बाजार में बड़े स्तर पर बिकवाली और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में तेजी का असर रुपये पर पड़ा।
रुपया फिर पड़ा कमजोर
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक विदेशी कोषों की निकासी के बीच वैश्विक बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ 72.51 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 72.51 से 72.69 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमा। अंत में यह 12 पैसे टूटकर 72.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में भूमाफियाओं पर योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, रच दिया इतिहास
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड (कच्चा तेल) 3.08 फीसदी की बढ़त के साथ 62.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।