पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से सूबे में जारी सियासी लड़ाई अब और भी रोचक हो गई है। इस चुनावी युद्ध में दो प्रमुख प्रतिद्वंदी माने जा रहे सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और केंद्र की सत्ता पर आसीन बीजेपी एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं। इसी सियासी युद्ध के बीच इस बार मोर्चा सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संभाला है। दरअसल, बांकुड़ा के विष्णुपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने बीजेपी पर तगड़ा वार किया है। उन्होंने बीजेपी को एक बार फिर बाहरी करार देते हुए कहा कि इस बार बंगाल चुनाव में बीजेपी को कुछ भी नहीं मिलने वाला है।
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
जनसभा में ममता बनर्जी ने कहा कि हम बरसों से बंगाल में रह रहे हैं, यहां रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों पर बाहरी होने का ठप्पा नहीं लगाते। लेकिन पान-मसाला खाने वाले और तिलक लगाने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश से लाकर यहां समस्या पैदा करने की कोशिश की जा रही है, वे हमारे लिए बाहरी गुंडे हैं। उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री पद का सम्मान करती हूं लेकिन यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं। मोदी केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि सभी के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपये देने जैसे झूठे वादे करते हैं, जबकि घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा वोटों के लिए पैसा बहा रही है। यदि वह पैसा देते हैं, तो आप इसे ले सकते हैं, क्योंकि यह लोगों का पैसा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार रेलवे को बिक्री कर रही है, कोयला इंडिया बेच रही है, बीएसएनएल की बिक्री कर रही है।
यह भी पढ़ें: एंटीलिया केस: अदालत ने एटीएस को दिया तगड़ा झटका, एनआईए को दिखाई हरी झंडी
ममता ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री केयर फंड का पैसा कहां गया है, त्रिपुरा में भाजपा सरकार का उदाहरण देते हुए ममत बनर्जी ने कहा कि त्रिपुरा में कोई वादा नहीं पूरा नहीं किया गया। वहां ग्रुप डी के पदों का भी निजीकरण कर दिया गया है।