टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी तेज कर दी है। इस साल टूर्नामेंट के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होने हैं। बीसीसीआई टीम की तैयारी को पुख्ता करने के लिए बड़ा प्लान बना रही है, ताकि किसी तरह की कमी ना रह जाए। टीम इंडिया ने 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में टीम घर में होने वाले वर्ल्ड कप में कोई कमी नहीं रखना चाहती। विराट कोहली की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। 2016 में वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही हुए थे और विंडीज की टीम चैंपियन बनी थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, अक्टूबर में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल सकती है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप से पहले द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलने भारत आ सकते हैं। दोनों देश से बातचीत चल रही है। बोर्ड के मुताबिक वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए यह जरूरी है। इसलिए यह कदम उठाया गया है।’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज पिछले साल स्थगित हुई थी
पिछले साल मार्च में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज स्थगित हो गई थी। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टीम को वर्ल्ड कप के पहले कोई टी20 सीरीज नहीं खेलनी है। आईपीएल 2021 के बाद टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने इंग्लैंड जाएगी। फाइनल मैच 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड से होगा। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस साल एशिया कप के आयोजन पर संदेह बना हुआ है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के स्थगित हुए 20 मैच भी कराने हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी।
यह भी पढ़े: ‘चेहरे’ का सस्पेंस से भरा ट्रेलर हुआ जारी, रिया चक्रवर्ती के फिल्म में होने का खुला राज
दोनों टीमें हमें घर में टी20 सीरीज में हरा चुकी हैं
यह सीरीज टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों ने हमें घर में टी20 सीरीज में हराया है। दोनों देश के खिलाड़ी आईपीएल भी खेलते हैं। ऐसे में वे टीम इंडिया के खिलाड़ियों और पिच के बारे में भी अच्छे से जानते हैं। हालांकि दोनों टीमें अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी हैं।