पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भले ही तृणमूल कांग्रेस लगातार बाहरी होने का आरोप लगाती रही हो, लेकिन नड्डा ने मंगलवार को विपक्षी दलों को अपमी ताकत दिखा दी है। दरअसल, जेपी नड्डा ने मंगलवार को बांकुड़ा के विष्णुपुर में एक रोड किया, जिसमें लोगों का जनसैलाब देखने को मिला।
जेपी नड्डा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
मिली जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा ने यहां से एक बड़ी रैली का नेतृत्व किया है, जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। रोड शो में आगे-आगे जेपी नड्डा थे और उनके पीछे स्थानीय तथा प्रदेश नेतृत्व के बड़े चेहरे भी शामिल हुए।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब, जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में पश्चिम बंगाल विकास मामलों में काफी पिछड़ गया है। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिला है। उन्होंने आश्वस्त दिया कि 02 मई को भाजपा की सरकार बनने के बाद बंगाल में सुशासन स्थापित होगा। नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी तक पहुंची बंगाल चुनाव की सियासी गर्मी, ममता पर भड़के मनोज तिवारी
नड्डा ने कहा कि भाजपा शासन में बंगाल का चौमुखी विकास होगा, इसके लिए यहां उद्योग लगाए जाएंगे, युवक व युवतियों के लिए रोजगार सृजित होगा और भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की तुष्टिकरण नीति की वजह से बंगाल की बदहाली हुई है।