उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मुस्लिम वोटबैंक पर जाल फेंकते हुए सूबे की सत्तारूढ़ योगी सरकार पर सवालिया निशान लगाए हैं। ओवैसी ने योगी सरकार पर सवालिया वार करते हुए पूछा है कि मुसलमानों पर जुर्म क्यों हो रहे हैं। उधर ओवैसी के इस वार पर योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है।
ओवैसी ने योगी सरकार से पूछा सवाल
दरअसल, बलरामपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है, 2017-2020 में 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हुए हैं। इनमें जो लोग मरे हैं, उनमें से 37 फीसदी मुसलमान हैं। ओवैसी ने पूछा कि आखिर ये जुल्म क्यों हो रहा है।
ओवैसी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में संविधान का राज नहीं है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यूपी सीएम योगी की ठोक दो नीति का सबसे बड़ा निशाना उत्तर प्रदेश के मुसलमान बन रहे हैं। ओवैसी ने सीधे निशाना साधते हुए कहा कि कयामत का दिन जल्द आएगा और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार फिर नहीं बनेगी।
ओवैसी के सवाल पर योगी ने मंत्री ने दिया जवाब
उधर, ओवैसी के वार पर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी को लोगों को राय देनी चाहिए कि अपराधियों में इतना अधिक हिस्सा क्यों है। ओवैसी को हर किसी को समझाना चाहिए कि बैरिस्टर बनें, अपराधी कोई ना बने।
यह भी पढ़ें: कांशीराम के जन्मदिन पर माया ने किया बड़ा ऐलान, कई कयासों पर लगा फुलस्टॉप
मोहसिन रजा ने कहा कि ओवैसी के पूर्वज देश का विभाजन करने वाले लोग रहे हैं और आज ओवैसी जो बातें कर रहे हैं, वही विभाजन की दस्तक देती है।