मोदी को शिव का अवतार बताकर बुरे फंसे बीजेपी सरकार के मंत्री, हमलावर हुई कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिव का अवतार बताने वाले हिमाचल के शहरी निकाय मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आगबवूला हो गई है। शिमला जिला महिला कांग्रेस ने सुरेश भारद्वाज को अपने इस बयान पर लोगों से माफी मांगनी की नसीहत दी है।

शिव भक्ति को चोट पहुंचाने की कोशिश की

पार्टी का कहना है कि मंत्री ने हिंदुओ की शिव भक्ति को चोट पहुंचाने की कोशिश की है। कांग्रेस के शिमला ग्रामीण अध्यक्ष विनीता वर्मा और शहरी अध्यक्ष उमा वर्मा ने शनिवार को कहा कि सुरेश भारद्वाज का बयान पूरी तरह से भगवान शिव के प्रति धर्म की आस्था पर प्रहार है, जिसे कदापि सहन नही किया जा सकता।

किसी भी मनुष्य को भगवान की उपाधि देने का अधिकार किसी राजनेता को नही है।भाजपा महिला मोर्चा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या सुरेश भारद्वाज को अपना प्रभु मान सकती है, लेकिन लोगों को उन्हें भगवान या शिव मनवाने का उन्हें कोई अधिकार नही है।

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद के करीबियों पर चला योगी सरकार का पीला पंजा,ध्वस्त हुई डर की दुकान

महिला कांग्रेस ने भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता किरण धान्टा के खिलाफ की गई टिप्पणीयों पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस ने किरण धान्टा को पार्टी का प्रवक्ता नियुक्ति किया है और इस पद पर रहते हुए वह पार्टी की एक जिम्मेदार नेता है तथा उनका कोई भी बयान कांग्रेस पार्टी का अधिकृत बयान होता है। लिहाजा महिला मोर्चा को सोशल मीडिया में उनके खिलाफ की गई टिप्पणीयों पर भी माफी मांगनी चाहिए।