अतीक अहमद के करीबियों पर चला योगी सरकार का पीला पंजा,ध्वस्त हुई डर की दुकान

उत्तर प्रदेश के नामचीन माफिया अतीक अहमद इन दिनों सूबे की सत्तारूढ़ योगी सरकार के निशाने पर बना हुआ है। योगी सरकार लगातार अतीक अहमद के खिलाफ बड़े बड़े कदम उठा रही है। इसी क्रम में एक बार फिर अतीक अहमद के करीबियों पर योगी सरकार का पीला पंजा चला है।

अतीक अहमद के संबंधियों ने कर रखा था अवैध निर्माण

दरअसल, माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार दोपहर वक्क बोर्ड की सम्पत्ति पर अवैध निर्माण को पीडीए एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल प्रभारी आलोक पाण्डेय ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बताशा मण्डी के इमामबाड़े की सम्पत्ति को अवैध तरीके से कब्जा करके दुकानें बना ली गईं और उसे लाखों रुपए में किराए पर दे दिया गया था। अवैध कब्जा करने वाले लोगों का सम्बन्ध माफिया अतीक अहमद था। जिससे कोई विरोध नहीं कर सके। हालांकि सपा सरकार में भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें: भाजपा के रास्ते में रोड़ा बन रहीं ममता, लैंड नहीं हो सका स्टार प्रचारक का हेलीकॉप्टर

सूबे की सत्ता बदलते ही वक्क बोर्ड की सम्पत्ति की जांच शुरू कर दी गई और परिणाम स्वरूप शनिवार दोपहर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। सभी के खिलाफ कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वक्क बोर्ड की सम्पत्ति पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।