उत्तराखंड में जारी सियासी ड्रामे के बीच सूबे के नए मुख्यमंत्री का चेहरा अब साफ़ हो चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लग गई है। बताया जा रहा है कि तीरथ सिंह रावत ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। इस बात का ऐलान पर्यवेक्षक रमन सिंह ने इस बात का ऐलान किया। आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री हैं।
त्रिवेंद्र ने बीते दिन दिया था सीएम पद से इस्तीफा
आपको बता दें कि बीते दिन त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजभवन पहुंचकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन में उन्होंने सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा। हालांकि, इस इस्तीफे से पहले उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
त्रिवेंद्र सिंह के इस इस्तीफे के बाद से ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया था। बताया जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री के रेस में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और धन सिंह रावत का नाम आगे बताया जा रहा था। हालांकि, बुधवार को देहरादून स्थित बीजेपी मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी।
हालांकि सीएम पद के दावेदार माने जा रहे अजय भट्ट ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि वो मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं। विधायक दल की बैठक में पहुंचे नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि राज्य के लोग और पार्टी की भलाई के लिए मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई मैंने उसे निभाया। मैं सीएम की रेस में नहीं हूं।
यह भी पढ़ें: देश के 42 संगठनों पर चला मोदी सरकार का चाबुक, घोषित किया आतंकवादी संगठन
उधर, रमेश पोखरियाल निशंक विधायक दल की इस बैठक में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। ये सभी समर्थक बीजेपी कार्यालय के बाहर इकठ्ठा थे। उनके समर्थकों की संख्या देखकर यह लग रहा था कि उनका मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है लेकिन विधायक दल की बैठक में उनके अरमानों को कुचलते हुए तीरख सिंह रावत को अगला मुख्यमंत्री अगला किया गया।