तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी की नजर सूबे की कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर भी है। दरअसल, सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही इस सीट पर भी उपचुनाव होना है। बीजेपी ने इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है।
कन्याकुमारी सीट के लिए जद्दोजहद जारी
दरअसल, बीजेपी ने तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पोन कृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कृष्णन के नाम को मंजूरी दी गई।
बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णन को कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद वसंत कुमार का कोरोना से निधन हो गया था, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होंगे। उसके साथ ही कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा। नतीजे 2 मई को घोषित होंगे। बीजेपी का तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन है। इसके तहत कन्याकुमारी लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आई है।
यह भी पढ़ें: तृणमूल की शिकायत पर मोदी को लगा तगड़ा झटका, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला
आपको बता दें कि बीजेपी को इस सीट पर अब तक दो बार ही सफलता मिली है।वर्ष 1996 और 2014 में इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को सफलता मिली है।