भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन स्थलों का सैर करने वालों के लिए लखनऊ से पहली डीलक्स ट्रेन 30 मार्च को चलाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस ट्रेन में बुद्धा सर्किट डीलक्स ट्रेन के रैक का उपयोग किया जाएगा।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, पूर्वोत्तर राज्यों में शिलांग और गुवाहाटी सहित कई पर्यटन स्थलों की सैर के लिए पैकेज बनाया गया है। पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए लखनऊ से पहली डीलक्स ट्रेन 30 मार्च को चलाई जाएगी। इसके लिए तैयारी चल रही है।
आईआरसीटीसी की ट्रेन में बुद्धा सर्किट डीलक्स ट्रेन के रैक का उपयोग किया जाएगा। डीलक्स ट्रेन में एसी प्रथम और सेकेंड की बोगियां लगेंगी। यह यात्रा 09 रातों और 10 दिनों की होगी। डीलक्स ट्रेन के एसी प्रथम में 48 और एसी सेकेंड में 30 पर्यटक सफर कर सकेंगे। ट्रेन में सफर करने की सुविधा दिल्ली, गाजियाबाद, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और पटना से होगी।
यह ट्रेन गुवाहाटी पहुंचकर कामाख्या और नवग्रहा मंदिर का भी दर्शन कराएगी। शिलांग में पर्यटकों को एलिफेंटा, मावसमाई गुफा, शिलांग म्यूजियम, लईतूमखराह आदि का भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा काजीरंगा नेशनल पार्क को भी पैकेज में शामिल किया गया है।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन स्थलों के भ्रमण पैकेज का नाम ‘इंक्रीडिबल नार्थ ईस्ट टूर’ रखा गया है। एसी प्रथम में यात्रा करने वाले दो व्यक्तियों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 50,360 रुपये, एक व्यक्ति के लिए 57,795 रुपये और एक बच्चे के लिए 47,195 रुपये निर्धारित किया गया है। इसी तरह एसी सेकेंड में सफर करने वाले दो व्यक्तियों के एक साथ होटल में ठहरने पर 41,070 रुपये, एक व्यक्ति के लिए 48505 रुपये और एक बच्चे के लिए 37,905 रुपये निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें: दुल्हन विदा कराने बारात लेकर गया था दूल्हा, विदाई के समय उठानी पड़ी लड़की की अर्थी
उन्होंने बताया कि पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन कार्यालय से कराई जा सकती है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 8287930908 और 8287930910 पर भी फोन किया जा सकता है।