शाहजहांपुर। कई वर्षों से शाहजहांपुर पुलिस के लिए सर दर्द बन कर घूम रहे पच्चीस हजार के इनामी सट्टा किंग को पुलिस और एसओजी की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। करीब 19 मुकदमे दर्ज होने के बाद भी वो पुलिस की पकड़ से बचता आ रहा था।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने बंगाल की जनता को बताया ममता का काम, पेश किया बड़ा दावा

25 हजार का इनामी सट्टा किंग गिरफ्तार, पुलिस को काफी समय से थी तलाश: पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने सट्टा किंग के नाम से विख्यात वेदव्यास उर्फ वेदी को मंगलवार दोपहर बारह बजे चौक कोतवाली क्षेत्र में लोहारों वाले चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। वेदव्यास उर्फ वेदी मूल रूप शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित आवास विकास कालोनी का रहने वाला है। वर्तमान समय में वह जनपद हरिद्वार के थाना ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत न्यू हरिद्वार कालोनी रानीपुर मोड़ के पास रह रहा था।
25 हजार का इनामी सट्टा किंग गिरफ्तार, पुलिस को काफी समय से थी तलाश: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सट्टा किंग को पुलिस काफी समय से तलाश रही थी। उस पर जनपद पीलीभीत व शाहजहांपुर में करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं। लेकिन, हर बार वो पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाता था। पहला मौका है जब वो पुलिस की पकड़ में आ सका।
25 हजार का इनामी सट्टा किंग गिरफ्तार, पुलिस को काफी समय से थी तलाश: श्री आनंद ने बताया कि वेदव्यास उर्फ बेदी का काफी बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है। एसओजी टीम ने बीते 3 जनवरी को सट्टा किंग के नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए उसके 11 आदमियों को साउथ सिटी के एक मकान से गिरफ्तार किया था। आरोपितों के कब्जे से सट्टे के 16 लाख रुपये, 06 लैपटॉप, 18 मोबाइल फोन, 623 सट्टा हिसाब पर्ची व छह मोटरसाइकिल आदि बरामद हुई थी। जनवरी माह में चौक कोतवाली पुलिस ने सट्टा किंग व उसके पांच गुर्गों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। सट्टा किंग वेदव्यास उर्फ वेदी की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
25 हजार का इनामी सट्टा किंग गिरफ्तार, पुलिस को काफी समय से थी तलाश: पुलिस अधीक्षक के अनुसार, सट्टा किंग द्वारा सट्टा कारोबार के जरिये अर्जित की गई सम्पत्ति को जब्त किया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine