लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष फंड की व्यवस्था की है जिसके अंतर्गत प्रदेश एवं अखिल भारतीय स्तर पर टूर्नामेंट आयोजित किये जाते हैं। इन टूर्नामेंट्स में समस्त मंडलों की टीम भाग लेती हैं । लखनऊ मंडल को इस वर्ष अखिल भारतीय अन्तरमण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता 2020-21 आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
अच्छी खबर: हर आधे घंटे पर यात्रियों को मिलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, चार्जिंग व्यवस्था शुरू
अखिल भारतीय एस.बी.आई. अंतरमंडलीय हॉकी टूर्नामेंट, 3 से 7 मार्च तक: इससे पूर्व के वर्षों में हमारे मंडल ने टेबल टेनिस एवं हॉकी टूर्नामेंट्स सफलतापूर्वक आयोजित किये हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमारे कर्मचारियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है और प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होते हैं। अतीत में हॉकी के खेल में हमारे बैंक के लखनऊ मंडल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई हॉकी खिलाड़ी रहे हैं जिनमे पूर्व ओलंपियन एवं स्वर्ण पदक विजेता रविंदर पाल सिंह, पूर्व ओलंपियन सैयद अली हैं।
अखिल भारतीय एस.बी.आई. अंतरमंडलीय हॉकी टूर्नामेंट, 3 से 7 मार्च तक: हम आशा करते हैं कि बैंक के विभिन्न मंडलों से आई सभी टीमें स्वस्थ खेल भावना के साथ भाग लेंगीं और अनेकता में एकता को चरितार्थ करेंगी ।“ उक्त उद्गार भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय मे आयोजित प्रेस वार्ता मे लखनऊ मण्डल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने व्यक्त किए।
अखिल भारतीय एस.बी.आई. अंतरमंडलीय हॉकी टूर्नामेंट, 3 से 7 मार्च तक: सचिव मण्डल कल्याण समिति , लखनऊ मण्डल के के सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट मे बैंक की 10 मण्डल की टीमें सहभाग कर रही हैं, जो सभी 2, मार्च, 2021 को लखनऊ पहुंच रही हैं। जिनको तीन ग्रुप मे विभाजित कर 12 लीग मैच 3 मार्च से 5 मार्च तक खेले जाएंगे। सेमीफाइनल के 2 मैच 6 मार्च एवं फाइनल मैच 7 मार्च को खेला जाना है ।
अखिल भारतीय एस.बी.आई. अंतरमंडलीय हॉकी टूर्नामेंट, 3 से 7 मार्च तक: उदघाटन समारोह 3 मार्च को प्रातः 9 बजे लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक एवं मण्डल कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय कुमार खन्ना, महामंत्री (एसबीआईएसए) एवं मण्डल कल्याण समिति के सचिव कौशल किशोर सिंह, एवं मण्डल विकास अधिकारी चन्द्र भूषण कुमार सिंह के कर कमलों से पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हाकी स्टेडियम , गोमती नगर, लखनऊ में होगा ।
अखिल भारतीय एस.बी.आई. अंतरमंडलीय हॉकी टूर्नामेंट, 3 से 7 मार्च तक: पुरस्कार वितरण कार्यक्रम टूर्नामेंट की समाप्ति पर दिनांक 7 मार्च को शाम 7 बजे आनंदी वाटर पार्क एवं रिसॉर्ट्स , शारदा कैनाल , अयोध्या रोड, लखनऊ मे आयोजित होगा तथा 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन है जिसमें ख्याति प्राप्त कवि और कवियित्री काव्य पाठ करेंगे।