शिमला। राजधानी शिमला में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों की धड़पक्कड़ के लिए पुलिस की मुहिम जारी है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने दिए 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत, बाइडन प्रशासन को कोसा
परिवहन निगम की बस से करते थे हेरोइन की तस्करी, दो गिरफ्तार: ताज़ा मामले में शहर की बालूगंज थाना पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में सवार दो यात्रियों को मादक वस्तु हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 32.23 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। दोनों आरोपी सोलन जिला के कसौली उपमंडल के जाबली के रहने वाले हैं।
परिवहन निगम की बस से करते थे हेरोइन की तस्करी, दो गिरफ्तार: एसपी शिमला मोहित चावला ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह कालका-शिमला हाइवे पर तारादेवी वर्कशॉप के पास पुलिस ने नाका लगा रखा था, उसी समय दिल्ली से शिमला आ रही एचआरटीसी बस एचपी 63 ए-4112 को चैकिंग के लिए रोका, तलाशी लेने पर बस में बैठे दो युवकों से 32.23 ग्राम चिट्टा मिला। इनकी पहचान कसौली के जाबली गांव निवासी रोहित (25) और हनी (26) के रूप में हुई है।
परिवहन निगम की बस से करते थे हेरोइन की तस्करी, दो गिरफ्तार:उन्होंने कहा कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।