बांदा। जनपद में गैंग बनाकर बालू का अवैध कारोबार करने वाला गैंगस्टर अभियुक्त फूल मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर 11 मुकदमें पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद इस टीम का हिस्सा बने भारतीय क्रिकेटर, जल्द होगी मैदान में वापसी

अवैध बालू खनन माफिया फूल मिश्रा गिरफ्तार, दर्ज हैं 11 मुकदमें: अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को थाना कालिंजर तथा नरैनी पुलिस ने गैंगस्टर फूल मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
अवैध बालू खनन माफिया फूल मिश्रा गिरफ्तार, दर्ज हैं 11 मुकदमें: फूल मिश्रा एक पेशेवर अपराधी है, उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित 11 कई संगीन धाराओं के अधिक पंजीकृत हैं। वह अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए अवैध खनन परिवहन का अवैध कारोबार करता है। साथ ही अन्य प्रकार के अपराधों को भी अंजाम देता है।
अवैध बालू खनन माफिया फूल मिश्रा गिरफ्तार, दर्ज हैं 11 मुकदमें: उस पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) अंतर्गत अपराधिक गतिविधियों में सलिप्त रहकर गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति जब्ती करण की भी कार्रवाई की जाएगी। उसका सहयोग करने वाले सहयोगियों की भी जांच सर्विलांस आदि के माध्यम से कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine