इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को संघर्षविराम करने का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह भारत से साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए खत्म करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद इस टीम का हिस्सा बने भारतीय क्रिकेटर, जल्द होगी मैदान में वापसी

इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि वह एलओसी पर युद्ध विराम का स्वागत करते हैं। अब आगे का वातावरण सक्षम बनाकर रखना भारत के हाथ में है। भारत को यूएनएससी के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीरी लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग और अधिकारों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। हम हमेशा शांति स्थापित करने के साथ खड़े हैं और सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने को तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान ने एलओसी पर युद्धविराम करने पर सहमति जताई थी। यह निर्णय 24/25 फरवरी से लागू हुआ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine