औरैया। सहायल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव रस्सी के सहारे बबूल के पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक के पिता ने प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाये जाने की दी तहरीर।
यह भी पढ़ें: सियासी योद्धाओं से सजेगा चुनावी अखाड़ा, बंगाल से लेकर असम तक सुनाई देगी राजनीतिक ललकार

शुक्रवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बेला क्षेत्र के गांव ब्रतझाल (जीवा सिरसानी) निवासी राज बहादुर का 20 वर्षीय पुत्र लवकुश तड़के सुबह करीब 4 बजे पिकप पर भूसा लादकर गुरसहायगंज के लिए निकला था। जो कुछ ही दूरी पर सहायल क्षेत्र के गांव गोपालपुर के पास बम्बी पर सड़क के किनारे बबूल के पेड़ से रस्सी के टुकड़े के सहारे लटका मिला एवं मौके पर पिकप के आगे सड़क पर बबूल के कांटे लगे पाये जाने के साथ पिकप का शीशा व मोबाइल भी टूटा मिला है।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर परिजनों के साथ पहुंचे पिता राज बहादुर ने आरोप लगाया कि युवक का प्रेम प्रसंग पास के ही गांव किचहैया निवासी प्रथ्वीराज पुत्री के साथ चलता था। जिसको लेकर प्रथ्वीराज अपनी पुत्री की शादी जबरन लवकुश के साथ करना चाहता था मगर उन लोगों ने शादी करने से मना कर दिया था। जिससे वह नाराज रहता था। बताया कि उसकी पुत्री की शादी किसी दूसरी जगह पर तय हो जाने के बाद गुरूवार को उसकी बारात आयी थी।
तभी आज सुबह प्रथ्वीराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर लवकुश की हत्या कर दी। युवक की मौत आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी हुई है। पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया है। थाना पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया कि मृतक युवक का एक लड़की से पहले प्रेम-प्रसंग चलता था और कल उसकी शादी थी। बताया कि युवक की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।वहीं पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine