बिजनौर। कोतवाली देहात क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई एक चोरी के मामले में युवक को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया। इसमें एक दारोगा और सिपाही घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस फोर्स ने कई लोगों को उठाकर कोतवाली ले आए, जहां उन्हें छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया।
यह भी पढ़ें: रामनगरी में एयरपोर्ट निर्माण को केन्द्र ने दिए 250 करोड़, सीएम योगी ने जताया आभार
पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला, दारोगा समेत दो पुलिस कर्मी घायल: पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि 11 दिन पूर्व कस्बे में 13 लाख की चोरी हुई थी। इसका खुलासा करने के लिए कोतवाली देहात की पुलिस जुटी हुई है। शुक्रवार को इसी मामले में मोहल्ला सादात में रहने वाले एक युवक को पुलिस हिरासत में लेने पहुंची थीं। परिजनों ने गाली-गलौच करते हुए दारोगा पवन कुमार व सिपाही सोनू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये, जबकि कुछ पुलिस कर्मी अपनी जान बचाकर भागे।
पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला, दारोगा समेत दो पुलिस कर्मी घायल: इस बीच सूचना पाकर कई थानों की फोर्स और एसओजी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पर हमला करने वाले कुछ युवकों को अपने साथ थाने ले आई। इसकी प्रतिक्रिया में मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव किया। थाने में बैठे युवकों को जबरन छुड़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया। मौके पर एसओजी टीम व भारी पुलिस बल मौजूद है।
एसपी ने कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर जानलेवा हमला करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।