जोधपुर। शहर के बोरानाडा स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक को फे सबुक आईडी पर स्कूटी खरीद की मंशा ठगी कर गई। शातिर ने अपने खाते में रूपए डलवा दिए। मगर ना तो स्कूटी भेजी और ना ही अब रूपए लौटा रहा है। पीडि़त ने इस बारे में बोरानाडा थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी में केस दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ की है।
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया 5.5 लाख करोड़ का पेपरलेस बजट
फेसबुक पर स्कूटी बुक की, शातिर के खाते में डाले 47 हजार: बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: चूरू जिले के बीनासर हाल बोरानाडा स्थित हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक रणजीत कुमार पुत्र श्रवण कुमार जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि कुछ दिनों पहले उसने फेसबुक पर एक स्कूटी बेचे जाने संबंधी जानकारी देखी थी। तब दिए गए नंबरों से संपर्क किया। सामने वाले शख्स ने स्कूटी को कम दामों बेचना बताया। मगर उसके लिए खाते में रूपए डालने को कहा गया। ताकि रजिस्टे्रशन हो सके। झांसे में आए रणजीत कुमार ने धीरे धीरे कर उसके खाते में 47 हजार 339 रूपए डलवा दिए। मगर आज दिनांक तक ना तो स्कूटी भेजी और ना ही अब रकम लौटा रहा है। फेसबुक आईडी भी ब्लॉक होने की जानकारी सामने आ रही है।